Site icon Ghamasan News

आतंकी हैंडलर उमर की तलाश में ATS की बड़ी कार्रवाई, कानपूर में की छापेमारी

आतंकी हैंडलर उमर की तलाश में ATS की बड़ी कार्रवाई, कानपूर में की छापेमारी

कानपुर: लखनऊ के काकोरी इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ़्तारी के बाद एटीएस ने उनके मददगारों और अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी है. इसी क्रम में एटीएस ने कानपुर से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक लखनऊ में गिरफ्तार मासिरुद्दीन और मिनहाज को कानपुर से कई मोबाइल फोन उपलब्ध कराए गए थे. इसके अलावा संभल में भी एटीएस इनके हैंडलर उमर की तलाश में छापेमारी कर रही है.

मासिरुद्दीन और मिनहाज को यूपी एटीएस सोमवार को कोर्ट में पेश कर कस्टडी रिमांड मांगेगी. गौरतलब है कि रविवार को एटीएस ने लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों की दहलाने की साजिश को नाकाम करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो प्रेशर कुकर बम और अन्य विस्फोटक बरामद हुए हैं. एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आतंकी 15 अगस्त को बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे.

Exit mobile version