Site icon Ghamasan News

बड़ा एक्शन! विराट कोहली के पब पर FIR

बड़ा एक्शन! विराट कोहली के पब पर FIR

कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने देर रात तक पब खोले जाने पर बड़ा एक्शन लिया है। कई पबों के प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज की गई है। सबसे बड़ी बात यह इसमें एक पब क्रिकेटर विराट कोहली के स्वामित्व वाला भी है।

जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु में एमजी रोड स्थित one8 commune पब है। ये पब विराट कोहली के स्वामित्व वाला है। बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि one8 पब समेत अन्य पबों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि परिचालन समय के बाद भी देर रात तक पब संचालित किए जा रहे थे।

डीसीपी सेंट्रल ने एक बयान में कहा, हमने कल देर रात 1:30 बजे तक संचालन के लिए करीब 3-4 पब बुक किए हैं। हमें रात में तेज म्यूजिक बजाए जाने की भी शिकायतें मिलीं थीं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली इस समय अपने परिवार के साथ लंदन में कुछ समय बिता रहे हैं।

बता दे कि हाल ही में उनकी पत्नी अनुष्का ने बेटे अकाय को जन्म दिया है, जिसके साथ समय बिताने के लिए कोहली इन दिनों लंदन पहुंचे है और परिवार के साथ रह रहे है। गौरतलब है कि इस बार टी20 विश्व कप 2024 विराट कोहली के लिए बेहद निराशाजनक रहा। क्योंकि इस बार उनका परफॉर्मेंस वैसा नहीं था जैसा वे चाहते थे। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने धमाल मचाया और भारत की जीत के हीरो रहे थे।

Exit mobile version