Site icon Ghamasan News

‘सिंगर बीप्राक’ के जागरण कार्यक्रम में बड़ा हदसा, भगदड़ में एक महिला की मौत अन्य 17 लोग घायल

'सिंगर बीप्राक' के जागरण कार्यक्रम में बड़ा हदसा, भगदड़ में एक महिला की मौत अन्य 17 लोग घायल

सिंगर बीप्राक के जागरण शो में बड़ा हादसा हुआ है.जिसमें कई लोग जख्मी हो गए है साथ ही 1 भगदड़ में एक महिला की मृत्व होने की खबर है. दरअसल राजधानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर का महंत परिसर, जहां माता का जागरण चल रहा था,  डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ उत्साह और जोश के साथ माता के जयकारे लगा रही थी. तभी कुछ लोगों ने स्टेज की ओर जाने की कोशिश की, देखते ही देखते परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई.

आपको बता दे कालकाजी में पिछले 26 सालों से ये जागरण हो रहा है, लेकिन इसके लिए प्रशासन से परमिशन नहीं ली गई थी. हालांकि सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची.वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बताया जा रहा है कि 1500 से ज्यादा लोगों की भीड़ सिंगर बी प्राक का भजन सुनने मंदिर प्रांगण में पहुंची थी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्टेज लकड़ी के पटरों और लोहे के खंभों से बनाया गया था. स्टेज पर काफी संख्या में लोग चढ़ गए, जिससे यह ढह गया. पुलिस ने बताया कि यह जागरण पिछले 26 वर्षों से होता आ रहा है. इस बार आयोजकों ने इसे काफी बड़े पैमाने पर किया था. लॉ एंड ऑर्डर के लिए पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। लेकिन देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई और मंच तक पहुंच गई. लोगों के धक्के की वजह से साइड में बना दूसरा स्टेड भरभरा कर गिर गया.

वहीं इस घटना को लेकर सिंगर बीप्राक ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं . उन्होंने कहा कि इतने बड़े इवेंट के लिए सुरक्षा की ध्यान रखना जरूरी है . मैं बहुत ही दुखी हूं मेरा मन काफी दुखी है, क्योंकि पहली बार मैंने ऐसा देखा है अपने सामने होता हुए.  इवेंट में मैनेजमेंट बहुत जरूरी है, मैनेजमेंट ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन यह हादसा हो गया, जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है.. इसलिए हमें इसका बहुत ध्यान रखना है।’

Exit mobile version