भोपाल: अब हफ्ते में सिर्फ पांच दिन ही खुलेंगे शासकीय कार्यालय, अक्टूबर तक बढ़ी समय अवधि

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 22, 2021

भोपाल: समस्त शासकीय कार्यालयों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अब सभी कार्यालय 31 अक्टूबर एक पांच दिन ही खुलेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि पहले कार्यालयों को 31 जुलाई तक ही खुलने का आदेश जारी हुआ था. जिसे अब बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दिया गया है.

नए आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा कोविङ-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में सम्पूर्ण प्रदेश के शासकीय कार्यालयों के कार्यदिवस सप्ताह में 05 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित किए गए थे, उक्त आदेश दिनांक 31.07.2021 तक प्रभावशील है.

राज्य शासन द्वारा इसी अनुक्रम में यह निर्णय लिया गया है कि उक्त आदेश दिनांक 31.10.2021 तक प्रभावशील रहेगा. कृपया उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए अपने अधीनस्थों को भी इस संबंध में सूचित करने का कष्ट करें.