Site icon Ghamasan News

Bhopal News: फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी कर रहे 29 पुलिसकर्मी निलंबित

Bhopal News: फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी कर रहे 29 पुलिसकर्मी निलंबित

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पुलिस विभाग में नौकरी पाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। वहीं इस कार्यवाही के दौरान 29 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि, इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि व्यापम 2013 में आयोजित लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) से मिले शार्ट हैंड, हिंदी-अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा प्रमाण पत्र के आधार पर इन्हें नौकरी मिली थी। यह प्रमाण पत्र फर्जी थे।

ALSO READ: Indore News : मोबाइल चोर गैंग को चंदन नगर पुलिस ने पकड़ा

व्यापम की इस परीक्षा में फर्जीवाड़ा होने की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा की जा रही है। लंबे समय से जारी जांच में इन प्रमाण पत्रों को फर्जी पाया गया। एसटीएफ द्वारा पुलिस विभाग में कार्य कर रहे ऐसे 29 लोगों को चिन्हित किया गया, जिन्होंने नौकरी के लिए इसी परीक्षा का प्रमाण पत्र लगाया था। सूत्रों का कहना है कि सितंबर माह में एसटीएफ ने जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपी और चालान भी पेश कर दिया। साथ ही एसटीएफ द्वारा पेश चालान को पुख्ता सबूत माना गया है।

एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने सभी 29 पुलिसकर्मियों के निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें से चार से पांच पुलिसकर्मी पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं। बाकी प्रदेश के अन्य जिलों में कार्यरत हैं। पुलिस मुख्यालय के कर्मचारियों को निलंबन आदेश दे दिया गया है, जबकि जिलों में पदस्थ पुलिसकर्मियों के लिए संबंधित इकाइयों को आदेश भेजा गया है। स्थानीय स्तर पर यह आदेश तामील कराया जाएगा।

बता दें कि, जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, वे कार्यपालिक (मिनिस्ट्रीयल)पदों पर कार्य कर रहे हैं। इनके निलंबन होने के बाद विभागीय जांच शुरू होगी। इस जांच में एसटीएफ द्वारा पेश चालान और वस्तुस्थिति को लेकर कर्मचारियों से उनका पक्ष जाना जाएगा।

Exit mobile version