Site icon Ghamasan News

Bhopal: रेलवे स्टेशन पर बदमाशों की गुंडागर्दी, चलती ट्रेन से युवक को घसीटा, विडियो वायरल

Bhopal: रेलवे स्टेशन पर बदमाशों की गुंडागर्दी, चलती ट्रेन से युवक को घसीटा, विडियो वायरल

भोपाल रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों के द्वारा एक भयानक दृश्य देखा गया। जब चलती ट्रेन में सवार दो बदमाशों ने एक युवक को प्लेटफॉर्म के किनारे घसीटा। पीड़ित को उसके कॉलर से इतनी बेरहमी से घसीटा गया कि वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में गिरने ही वाला था, लेकिन आरोपियों ने आखिरकार उसे छोड़ दिया। यह सारी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मीयों ने बताया कि वायरल वीडियो में कैद हुई इस घटना में दो बदमाश एक युवक पर हमला करने के बाद कुशीनगर एक्सप्रेस में चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना भोपाल रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में चलती ट्रेन के अंदर एक बदमाश युवक का कॉलर पकड़कर उसे मारने की नीयत से ट्रेन के नीचे धकेलने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। किसी एक्शन फिल्म की तरह नाटकीय और खतरनाक दृश्य में पीड़ित को प्लेटफॉर्म पर घसीटा गया। रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों को हमलावर पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन हमलावर ने आखिरकार अपनी पकड़ खो दी और पीड़ित को प्लेटफॉर्म पर ही छोड़ दिया।

इस विडियो ने काफी लोगो का ध्यान आकर्षित किया है। इस घटना के समय काफी लोग वहां मौजूद थे। लेकिन किसी ने यूवक को बचाने की कोशिश नहीं कि। इस दौरान वहां कोई जवान भी उपस्थित नहीं थें अधिकारी द्वारा आगे मामले की जांच कि जा रहीं हैं।

Exit mobile version