Site icon Ghamasan News

Bhopal : नए साल के जश्न पर कोरोना का कहर, लगाई इन चीज़ों पर पाबंदियां

Gujarat Corona

भोपाल : कल से नया साल शुरू होने वाला है। आज 2021 का आखिरी दिन है। ऐसे में कोरोना नए साल के जश्न पर मंडराया हुआ है। बताया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी भोपाल में रात 11 बजे बाद नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में सभी लोगों को कोरोना की नई गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। आज 11 बजे से पहले शहर के होटल पब गार्डन और रेस्टोरेंट सभी बंद कर दिए जाएंगे।

पुलिस और जिला प्रशासन नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाएगी। इसके अलावा हादसों को रोकने के लिए आज से ही चेकिंग शुरू कर दी गई है। नए साल के जश्न की सुरक्षा व्यवस्था में 2000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। हाईवे पर पुलिस की खास नजर रहेगी। होटल में होने वाले कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। इसके अलावा डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर की भी करनी होगी व्यवस्था। बताया जा रहा है कि रात 11:00 बजे तक जश्न मनाने की अनुमति। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version