Site icon Ghamasan News

भोजपुरी अभिनेता Pawan Singh को मिला BJP से टिकट, चुनाव लड़ने से किया इंकार

भोजपुरी अभिनेता Pawan Singh को मिला BJP से टिकट, चुनाव लड़ने से किया इंकार

पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अपना राजनैतिक करियर शुरू होने से पहले ही कदम पीछे कर लिए। उन्हें भाजपा ने बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया गया था। चुनाव लड़ने से पहले ही एक्टर ने मना कर दिया है।

इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने अपने कदम पीछे हटा लिए हैं। चुनाव लड़ने से उन्होंने इनकार कर दिया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (ट्वीटर) पर कुछ देर पहले ही एक्टर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे। अभिनेता ने कहा की वे बिहार से हैं। वहीँ पैदा हुए, काम किया और उनको पहचान भी बिहार से ही मिली है तो ऐसे में वे बंगाल के आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ना चाहते।

Exit mobile version