Site icon Ghamasan News

बंगाल: शुभेंदु अधिकारी की बढ़ी मुश्किलें, तिरपाल चुराने के आरोप में FIR दर्ज

बंगाल: शुभेंदु अधिकारी की बढ़ी मुश्किलें, तिरपाल चुराने के आरोप में FIR दर्ज

पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. टीएमसी ने दोनों भाइयों पर राहत सामग्री चोरी करने का आरोप लगाया है. उनके खिलाफ ये एफआईआर पूर्वी मिदनापुर जिले के कोंटाई पुलिस थाने में दर्ज की गई है.

बता दें कि 1 जून को कोंटाई म्युनिसिपैलिटी के बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के सदस्य रत्नदीप मन्ना की ओर से लिखित शिकायत दी गई थी. इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि 29 मई को हिमांग्शु मन्ना और प्रताप डे नाम के दो व्यक्ति म्युनिसिपैलिटी के गोदाम से तिरपाल का एक ट्रक ले गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे शुभेंदु अधिकारी और सौमेंदु अधिकारी का दिमाग था. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि इस पूरी वारदात को केंद्रीय सुरक्षाबलों की मदद से अंजाम दिया गया.

Exit mobile version