Site icon Ghamasan News

बंगाल : दिलीप घोष नहीं लड़ेंगे चुनाव, आज BJP के कुछ उम्मीदवारों की सूची हो सकती है जारी

बंगाल : दिलीप घोष नहीं लड़ेंगे चुनाव, आज BJP के कुछ उम्मीदवारों की सूची हो सकती है जारी

27 मार्च से आठ चरणों में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है. गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार की आंशिक सूची जारी हो सकती है.

दूसरी ओर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्हें एबीपी न्यूज के साथ बात करते हुए कहा- ” में चुनाव नही लड़ रहा हूं”, इससे पहले बंगाल बीजेपी सूत्र से ऐसी खबर आ रही थी कि मुकुल रॉय और दिलीप घोष भी इस बार चुनाव लड़ सकते है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में चुनाव होने हैं. 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे. पहले चरण में 30 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है, जहां 31 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Exit mobile version