Site icon Ghamasan News

अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु बैंक मैनेजर, व्यापारियों की बैठक

अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु बैंक मैनेजर, व्यापारियों की बैठक

भोपाल : अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु एडिशनल एसपी श्री दिनेश कौशल ने बैरागढ़ थाना परिसर में बैंक/ ए टी एम के मैनेजर, कपड़ा, बर्तन, किराना व सरार्फा व्यापारी संघ के अध्यक्षो के साथ मिटिंग ली गई। सभी को बताया की सभी व्यापारी रोड साइड कैमरे लगवाये व एसी वयवसथा करे की कैमरे 24 घन्टे चालू रहे व आप सभी अपने कैमरों को समय-समय पर चैक कराये की चालु हे कि रिकॉर्डिंग बराबर हो रही है या नहीं हो रही।

चिन्हित स्थानो पर पुलिस सहयोग से भी कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया ताकि किसी भी अप्रिय घटना को तत्काल रोका जा सके या उसे जल्द से जल्द अपराधियों पकड़ा जा सके व सभी व्यापारी संघ के अध्यक्षो को बताया की आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में रात्री के समय चौकीदार रखना हर व्यापारी संगठन सुनिश्चित करे व सभी कर्मचारीयो का पुलिस वेरिफ़िकेशन अवश्य करायें जिसमे बैरागढ पुलिस व्यापारीयो का पुरा सहयोग करेगी व क्षेत्र में कही कोई संदिग्ध व्यकित या कोई गोपनीय सुचना हो तो थाने या कंट्रोल रूम को तत्काल बतायें।

Exit mobile version