Site icon Ghamasan News

बुरी खबर: चीन पहुंचा OMICRON, पहली लहर यहीं से आई थी

बुरी खबर: चीन पहुंचा OMICRON, पहली लहर यहीं से आई थी

पूरी दुनिया में कोरोना को फैलाने के लिए जिम्मेदार कुख्यात चीन में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने दस्तक दे ही दी। खबर के अनुसार चीन के दक्षिणी शहर ग्वांगझोउ में मंगलवार को कोविड-19 के नये वैरिएंट OMICRON का पहला मामला सामने आया हैं।

भारतीय सरकारी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ग्वांगझोउ निकाय स्वास्थ्य आयोग के उप प्रमुख चेन बिन ने कहा कि होम क्वारंटाइन में रह रहे एक व्यक्ती (67) के नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिये भेजा गया था, जिसमें वह ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया।

must read: शौक ने ली जान: जो SUCIDE करना सीखा रहा था, वही हो गया शिकार

आपको बता दे कि जिस OMICRON वैरिएंट ने पूरी दुनिया में डर का माहौल बना रखा हैं, वह विश्व के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश चीन में इतनी देरी से पहुंचा हैं। जबकि कोरोना(COVID-19) का पहला केस ही चीन में मिला था। इसके बाद ही इस वायरस ने महामारी का रूप लिया था। और पूरी दुनिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि अभी वायरस पूरी तरह खत्म नहीं हुआ हैं और अगर लापरवाही बरती गई तो ये वायरस फिर से खतरनाक हो सकता हैं।

Exit mobile version