Site icon Ghamasan News

Ayodhya: इस बार अयोध्या की दीपावली में शामिल हो सकते है पीएम मोदी, ये सभी लोग होंगे शामिल

PM modi

पीएम मोदी एक दीपावली में अयोध्या जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस साल वह हर साल आयोजित होने वाले दीपोत्सव के कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं। दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव के देखते हुए प्रधानमंत्री का दौरा अहम माना जा रहा है। इसको लेकर बताया गया है कि पीएम के अयोध्या दौरे में कुछ और कार्यक्रम होंगे। संभवतः पीएम, दीपोत्सव के दिन ही अयोध्या होंगे।

बता दे, दीपोत्सव के कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री और यूपी सरकार के काबीना मंत्री शामिल होंगे। लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि पीएम के अयोध्या पहुंचने की तारीख क्या है। दरअसल, इस बार दीपावली 4 नवंबर को है और दीपोत्सव का कार्यक्रम धनतेरस से यानी 2 नवंबर को शुरू होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम, धनतेरस के दिन ही अयोध्या आएंगे।

जानकारी के मुताबिक, केंद्र और राज्य सरकार लगातार, अयोध्या को लेकर समय-समय पर रिपोर्ट्स लेती रहती हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर देखें तो अयोध्या इस वक्त राजनीतिक दलों के एजेंडे में है। जहां एक तरफ बसपा ने प्रबुद्ध सम्मेलन वहीं से शुरू किया तो ओवैसी भी अयोध्या गए थे। इसके अलावा राजा भैया ने भी अयोध्या से शुरुआत की और बीजेपी भी बड़ा प्लान बना रही है। बीते साल 5 अगस्त को पीएम मोदी ने राम मंदिर के निर्माण का शिलान्यास भी किया था।

Exit mobile version