Site icon Ghamasan News

Ayodhya LIVE: आज अयोध्या दौरे पर PM मोदी, वाल्मीकि एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण, इन ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

Ayodhya LIVE: आज अयोध्या दौरे पर PM मोदी, वाल्मीकि एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण, इन ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं, उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं। अयोध्या में स्वस्ति वाचन और पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत होगा। इसके अलावा साधु-संतों की भी इसमें भागीदारी भी होगी। बताया जा रहा है पीएम मोदी यहां पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले है और 15700 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात भी देंगे।

बता दें अयोध्या में पीएम मोदी का विशेष विमान एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां से पीएम मोदी रोड शो के रूप में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक पहुंचेंगे। इसके बाद यहां वो वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों का हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के बोइंग विमान से सुबह महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद वो अयोध्याधाम जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम के लिए सड़क मार्ग से जाएंगे।

PM मोदी इन ट्रेनों को झंडी दिखाएंगे

Exit mobile version