Site icon Ghamasan News

Ayodhya Holi 2024 : अयोध्‍या में ‘रामलला’ की पहली होली, 56 भोग के साथ रंग-बिरंगी पोशाक में सजे राम, भक्तों की उमड़ी भीड़

Ayodhya Holi 2024 : अयोध्‍या में 'रामलला' की पहली होली, 56 भोग के साथ रंग-बिरंगी पोशाक में सजे राम, भक्तों की उमड़ी भीड़

Ayodhya Ram Mandir Holi 2024 : देशभर में आज होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी के साथ राम जी की नगरी अयोध्या में ‘रामलला’ आज पहली होली मना रहे है. बताया जा रहा है कि इस खास मौके पर भगवान राम को 56 भोग लगाया जाएगा जो न सिर्फ भगवान के लिए होगा बल्कि आने वाले सभी भक्तों को भी प्रसाद के रूप में परोसा जायेगा.

होली को लेकर रामभक्तों में उत्साह

बता दे कि इस साल होली को लेकर अयोध्या में विशेष तैयारियां की गई है. मौका है रामलला की अयोध्या में पहली होली का. रंगों से भरे इस त्यौहार को रामलला संग सभी भक्तगण पहली बार मना रहे है, जिसके लिए कई तरह के विशेष इंतजाम किए गए है.

होली पर अयोध्या में टूटेंगे कई रिकॉर्ड

बीतें 2 -3 दिनों से भारी संख्या में भक्तों की भीड़ अयोध्या पहुंच रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि अयोध्या में होली पर कई रिकार्ड्स टूट सकते है. वहीँ भक्तों की भीड़ को देखते हुए यूपी प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है. बता दे कि प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद से ही अयोध्‍या में रोजाना डेढ़ से दो लाख पहुंच रहे हैं.

रंग-बिरंगी पोशाक में सजे रामलला

होली के मौके पर भगवान रामलला को रंग-बिरंगी पोशाक पहनाकर सजाया गया हैं. उनका फूलों और रेशमी वस्‍त्रों से भव्य श्रृंगार किया गया है. प्रभु राम ने साधु-संतों और भक्‍तों के साथ फूलों और अबीर-गुलाल की होली खेली.

होलिकोत्‍सव पर लगाया 56 भोग

होली के उत्सव पर रामलला को 56 भोग लगाया गया है, जिसमें कचौड़ी, गुजिया, पूड़ी, खीर, ठंडाई जैसे अन्य कई पकवान शामिल है. भगवान को भोग लगाने के बाद यह 56 भोग भक्‍तों को प्रसाद के रूप में बांटें जाएंगे.

 

Exit mobile version