Site icon Ghamasan News

Ayodhya Deepotsav 2023: एक बार फिर आयोध्या में बनेगा दीपोत्सव का नया रिकॉर्ड, PM मोदी होंगे शामिल

Ayodhya Deepotsav 2023: एक बार फिर आयोध्या में बनेगा दीपोत्सव का नया रिकॉर्ड, PM मोदी होंगे शामिल

Ayodhya Deepotsav 2023 : राम भगवान की आयोध्या नगरी में एक बार फिर दीपोत्सव पर नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस साल आयोध्या नगरी में होने वाले दीपोत्सव समारोह में लगभग 21 लाख मिट्टी के दीयों को जलने का लक्ष्य रखा गया है, जो अब तक का सबसे भव्य आयोजन होगा। यह भव्य आयोजन राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होने से ठीक पहले मनाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि यह दीपोत्सव एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा।

गौरतलब हो कि पिछले साल आयोध्या नगरी को 15.76 लाख दीपों से जगमग किया गया था। वहीं राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार, इस साल 21 लाख दीप जलाएं जाएंगे। साथ ही हर एक घाट, मठ, मंदिर, सूर्य कुंड, भरत कुंड के साथ-साथ हर घर को दीपों से रोशन किया जाएगा। बता दे कि ये सिलसिला योगी सरकार मार्च 2017 में सत्ता में आने के बाद से हर साल दिवाली की पूर्व संध्या पर आयोध्या नगरी में आयोजित किया जाता है।

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार पर जोर देते होते हुए कहा कि, वर्तमान में अयोध्या नगरी में लगभग 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं, जो देशभर में चल रही परियोजनाओं के मुकाबले काफी अधिक हैं। उन्होंने कहा कि 500 साल बाद जब पीएम मोदी जैसी बड़ी शख्सियत राम मंदिर के गर्भगृह में पधारेंगे तब पूरी दुनिया का ध्यान अयोध्या की ओर आकर्षित होगा। इसके अलावा सीएम योगी ने यूपी की तारीफ कर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पहले अयोध्या में न सड़क थी, न ट्रेन थी। गोरखपुर और लखनऊ से अयोध्या पहुंचने में जहां 5 -6 घंटे का समय लगता था अब यह सफर मात्र 1 घंटे में तय किया जाता है।

Exit mobile version