Site icon Ghamasan News

उज्जैन : पिछले 24 घंटे में औसत 13.6 मि.मी. बारिश

rain

उज्जैन : कलेक्टर कार्यालय भूअभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में नागदा तहसील में 28 मिमी, महिदपुर में 5, घट्टिया में 26, तराना में 17, उज्जैन में 4, खाचरौद में 7 और बड़नगर में 2 मिमी तथा झारड़ा तहसील में 22 मि.मी. वर्षा हुई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में औसत 13.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अभी तक औसत 585.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 408.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

इस वर्षा मानसून सत्र में अभी तक जिले की उज्जैन तहसील में 416 मिमी, घट्टिया में 670, खाचरौद में 546, नागदा में 625, बड़नगर में 574, महिदपुर में 690, झारड़ा में 727 एवं तराना तहसील में 433 मिमी वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 462 मिमी, घट्टिया में 285, खाचरौद में 360, नागदा में 452, बड़नगर में 465, महिदपुर में 285 एवं तराना तहसील में 548 मिमी वर्षा हुई थी।

Exit mobile version