लालू परिवार पर हमला, लिखा ‘एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 22, 2020

पटना। कोरोनाकाल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासत की आँच लगातार तेज होती जा रही है। इसके साथ ही चुनाव के मैदान में उतरने के लिए अब हर सियासी दल पूरी तरह से तैयार है।

इस साल के शुरुआती बयानों के साथ से ही पोस्टरवार शुरू हुआ है। जो अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वही लालू परिवार पर हमला करते हुए एक और पोस्टर पटना में दिखा। बता दे कि, चुनाव से पहले जदयू और राजद के बीच सियासी जंजिशे शुरू हो गयी थी। न सिर्फ सोशल मीडिया पर यह लड़ाई लड़ी जा रही है बल्कि पोस्टरों और बैनरों के जरिए भी एक-दूसरे पर हमला किया जा रहा है।

दरअसल, मंगलवार को एक नयी होर्डिंग लगाई गई जिसमे लालू परिवार को ‘लूट एक्‍सप्रेस’ पर सवार दिखाया गया है। इसकी बात तो यह है कि ऐसी एक होर्डिंग राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के बंगले के पास भी लगा दिया गया है। इतना ही नहीं, बल्कि यह ये ही पोस्टर पटना में कई जगहों पर लगाया गया है। पोस्टर में लिखा है हत्या लूट अपहरण भ्रष्टाचार एक परिवार बिहार पर भार. इस पोस्टर में लालू यादव और तेजस्वी यादव एक बस पर खडे़ हैं, जिसे लूट एक्सप्रेस बताया गया है। बस में तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती बैठी नजर आ रही हैं।