Site icon Ghamasan News

धरती की ओर आ रहा 774 मीटर बड़ा Asteroid, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

धरती की ओर आ रहा 774 मीटर बड़ा Asteroid, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

नासा की लेबोरेटरी के क्षुद्रग्रह डेटाबेस ब्राउज़र के अनुसार पृथ्वी की तरफ एक क्षुद्रग्रह तेजी से बढ़ रहा है. इसका आकार इतना बड़ा है कि यह न्यूयॉर्क में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के आकार का लगभग दोगुना है. हालांकि नासा ने यह भी बताया है कि यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी से नहीं टकराएगा और पृथ्वी के किसी भी हिस्से में कोई नुकसान नहीं होगा. यह श्रुद्रग्रह सिर्फ पृथ्वी के ऊपर से गुजरेगा. जब यह पृथ्वी के करीब से गुजर रहा होगा, तब पृथ्वी से इसकी दूरी इतनी कम होगी कि यह चंद्रमा से भी पास होगा, जबकि चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब है.

नासा ने बताया है कि इस क्षुद्रग्रह का नाम 2010 RJ53 है, जिसका व्यास लगभग 774 मीटर (2,539.37 फीट) है. यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी से लगभग 366,000 किलोमीटर दूर से गुजरेगा जिसका अर्थ है कि यह चंद्रमा की तुलना में पृथ्वी के करीब होगा.

Exit mobile version