Site icon Ghamasan News

असम: जेल के 85 कैदी निकले HIV पॉजिटिव, नशा बना वजह!

असम: जेल के 85 कैदी निकले HIV पॉजिटिव, नशा बना वजह!

नई दिल्‍ली. असम के नगांव केंद्रीय कारागार और विशेष कारागार में सितंबर में कुल 85 कैदियों की जांच में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

नगांव बीपी सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एलसी नाथ ने यहां शुक्रवार को मीडिया कर्मियों को बताया कि 85 एचआईवी संक्रमितों में से 45 विशेष कारागार के हैं और 40 नगांव के केंद्रीय कारगार के हैं. डॉ, नाथ ने कहा कि ये सभी नशे की लत के कारण संक्रमित हुए. उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में पिछले महीने चार महिलाओं समेत 88 लोगों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

 

Exit mobile version