Site icon Ghamasan News

J&K : सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेर तो वहीं डोडा जिला हुआ आतंकी मुक्त

indian army in jammu kashmir

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में अभी भी लगातार आतंकियों से भारतीय जवानों की मुठभेड़ जारी है। भारतीय सैनिक लगातार आतंकियों को सबक सिखा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनंतनाग के बिजहेरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से दहशगर्द इलाके में घूम रहे थे और अपने साथियों के साथ मिलकर किसी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। लेकिन सुरक्षाबलों ने खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की टीम के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम तैयार की और वघामा इलाके को घेर लिया।

पुलिस से घेराव के दौरान आतंकवादियों से हथियार डालने के लिए भी कहा गया लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से काफी देर तक चली फायरिंग में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

बता दें कि सोमवार को भी अनंतनाग के रुनीपोरा इलाके में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें तीन आतंकी मारे गए थे। वहीं एक अच्छी खबर भी है बताया जा रहा है कि इन आतंकियों के मारे जाने के बाद डोडा जिले को आतंकी मुक्त घोषित कर दिया गया है।

Exit mobile version