Site icon Ghamasan News

किसान आंदोलन के बीच कृषि मंत्री का बड़ा बयान, कहा- 3 दिसंबर को बात करेंगे, बंद करो प्रदर्शन

narendra tomar

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में इस समय किसानों ने सरकार की आफतें बढ़ा दी है. हालिया तीन नए कृषि कानूनों के संबंध में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसानों की भारी भीड़ से पुलिस प्रशासन और सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. इसी बीच केंद्रीय किसी मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का एक बड़ा बयान सामने आया है.

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि, प्रदर्शन न किया जाए. 3 दिसंबर को इस मामले पर किसानों से बात की जाएगी. तोमर ने आगे कहा कि, नए कृषि कानून समय की आवश्यकता थे. आने वाले समय में यह क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले हैं. हमने पंजाब में सचिव स्तर पर अपने किसान भाइयों की गलत धारणाओं को दूर करने की बात की है. हम तीन दिसंबर को इस पर किसानों से चर्चा करेंगे.

केंद्रीय मंत्री ने अपील करते हुए कहा है कि किसान भाई इस आंदोलन को यहीं रोक दे. जो भी मतभेद है, उन्हें बैठकर बात कर सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि बातचीत का कोई सारात्मक परिणाम सामने निकल आएगा.

बता दें कि किसान भारत सर्कार द्वारा बीते दिनों लाये गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ है और ऐसे में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान 26 से 28 नवंबर तक ‘दिल्ली कूच’ के लिए निकले हैं. दिल्ली-हरियाणा सीमा पर किसानों के इस भारी अमले को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं.

Exit mobile version