Site icon Ghamasan News

Apple के CEO ने मुंबई के बाद दिल्ली में किया एपल स्टोर का उद्घाटन, टिम कुक ने किया कस्टमर्स का स्वागत

Apple के CEO ने मुंबई के बाद दिल्ली में किया एपल स्टोर का उद्घाटन, टिम कुक ने किया कस्टमर्स का स्वागत

नई दिल्ली। मुंबई के बाद Apple के सीईओ टिम कुक ने आज नई दिल्ली में दूसरे रिटेल स्टोर ‘Apple साकेत’ का उद्घाटन कर दिया है। टिम कुक ने दिल्ली के साकेत में स्टोर की ओपनिंग की। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, भारत का पहला Apple स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में है। क्यूपर्टिनो की कंपनी ऐप्पल का भारत में यह दूसरा रिटेल स्टोर है।

दिल्ली में एपल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल की पहली मंजिल पर है। टिम कुक ने आधिकारिक तौर पर गुरुवार सुबह 10 बजे साकेत स्टोर का उद्घाटन किया। जानकारी के मुताबिक, स्टोर में एक डेडिकेटेड ऐप्पल पिकअप स्टेशन होगा जो ग्राहकों के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करना आसान बनाएगा।

Also Read – कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 12 हजार से ज्यादा केस, जानिए कितने लोगों की गई जान

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, एप्पल स्टोर का मकसद भारत में लोगों को अपने प्रोडक्ट सीधे बेचना, उनकी सर्विस और एसेसरीज उपलब्ध कराना है। उद्घाटन के दौरान Apple के सीईओ टिम कुक ने इस दौरान हाथ जोड़कर लोगों का स्वागत किया। इंडिया में iPhone मैन्यूफैक्टरर कंपनी के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर कंपनी ने दो स्टोर खोलकर सौगात दी है।

Exit mobile version