Site icon Ghamasan News

Antilia और अंबानी परिवार को नहीं है खतरा, टूरिस्ट निकले ‘संदिग्ध’

Antilia और अंबानी परिवार को नहीं है खतरा, टूरिस्ट निकले 'संदिग्ध'

मुंबई। सपनो की नगरी यानी मुंबई में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया (Antilia) की सुरक्षा बीते दिन सोमवार को बढ़ा दी गई थी। दरअसल मिली एक जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक टैक्सी ड्राईवर का फोन आया था। ड्राईवर ने बताया कि कोई दो लोग एंटीलिया की लोकेशन के बारे में पूछ रहे हैं। टैक्सी ड्राईवर ने बताया कि वो दो लोग थे। उनमें एक दाढ़ी वाला शख्स था। जिसने किला कोर्ट के पास उससे एंटीलिया की लोकेशन पूछी थी। उन दोनों के पास एक बैग भी था। वहीं ड्राइवर से मिली इस सूचना के बाद पुलिस उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई।

ALSO READ: Indore News : उम्मीद हुई पूरी-बुजुर्ग महिला को कलेक्टर ने दिलाया न्याय

जिसके बाद अब बताया जा रहा है कि तीन लोग सोमवार को गुजरात के कच्छ से आए थे। उन्होंने गेटवे ऑफ इंडिया जैसे पर्यटन स्थलों का दौरा किया और भी जगह देखना चाहते थे। लेकिन उनकी टूरिस्ट कार के ड्राईवर ने एक अन्य कैब ड्राइवर से एंटीलिया का पता पूछा। कैब ड्राइवर ने हालांकि पहले उसे ऑनलाइन सर्च करने के लिए कहा, लेकिन बाद में रास्ता बता दिया। जिसके बाद वो सभी पर्यटक एंटीलिया देखने पहुंचे और फिर सोमवार को ही गुजरात के लिए रवाना हो गए।

Exit mobile version