Site icon Ghamasan News

ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के मुंह पे पड़ा एक और तमाचा

ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के मुंह पे पड़ा एक और तमाचा

इंदौर : आपकी मुस्कान जन जागृति समिति सँस्था सचिव शालिनी रमानी ने बताया,सच्चा समाज सेवी वही है जो समाज के लिए काम आए,महामारी के इस दौर में कोई राशन बाँट रहा,कोई दवाईयाँ तो कोई अपनी कला, ऐसे में ऑक्सी वॉल्व न मिलने पर एक खजराना रहवासी ने आधी रात में वाल्व का सब्स्टीट्यूट बनाकर मरीज़ों की जान बचाई,यह वॉल्व गरीब निवास वेलफेयर सोसाइटी ने मरीज़ों पर उपयोग किये गए,यही वॉल्व मार्किट में कमी होने की वजह से ब्लैक में 5000 में बेचे जा रहें थे,इमरान भाई ने अपनी कला दिखा कर ब्लैक मार्केटिंग वालों को दिया तमाचा,सिस्टम को देखते साथ बड़ी मार्किट में डिमांड हैदराबाद से भी आ रहें आर्डर।

खजराना की वेलफेयर सोसाइटी के चर्चे न सिर्फ खजराना में बल्कि इंदौर,देवास,उज्जैन सभी जगह चर्चित हैं,समाज सेवा किसी एक इंसान का कार्य नहीं,अभी तक फ़ोटो के आधार पर मिलते थे वर्ल्ड बुक,आज वह समय आ गया है समाज सेवियों को जनता देगी उनके कार्यो के आधार पर वोट और प्रमाण पत्र,अब जनता के लिए समाज सेवी संस्थाएँ बन गयीं हैं सरकार।

Exit mobile version