Site icon Ghamasan News

RJD का एक और आरोप, कहा- नहीं हो रही चार EVM की गणना

RJD का एक और आरोप, कहा- नहीं हो रही चार EVM की गणना

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम अब साफ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते RJD लगातार एक के बाद एक आरोप लगा रही है। दरअसल, RJD लगातार ट्वीट कर सीएम नितीश पर हमला बोल रही है। RJD ने ट्वीट कर कहा कि, मुंगेर विधानसभा से जबरदस्ती राजद उम्मीदवार के पोस्टल बैलेट को रद्द किया जा रहा है और चार EVM की गणना ही नहीं की जा रही है।

साथ ही आरजेडी ने कहा कि, हिलसा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह को निर्वाचन अधिकारी ने 547 वोट से विजयी घोषित कर दिया था। सर्टिफ़िकेट लेने के लिए इंतज़ार करने को कहा गया। सीएम आवास से RO को फ़ोन आता है। फिर अचानक अधिकारी कहते है पोस्टल बैलेट रद्द होने के कारण आप 13 वोट से हार गए।

आरजेडी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 119 सीट जीतने के बाद टीवी पर 109 दिखाया जा रहा है। नीतीश कुमार सभी अधिकारियों को फ़ोन कर धाँधली करवा रहे है। फ़ाइनल रिज़ल्ट आने और बधाई देने के अब अधिकारी अचानक कह रहे है कि आप हार गए है।

बता दे कि, इससे पहले आरजेडी ने कहा था कि, ये उन 119 सीटों की सूची है जहाँ गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके है। रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे है कह रहे है कि आप हार गए है। ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया। जनतंत्र में ऐसी लूट नहीं चलेगी।

Exit mobile version