Site icon Ghamasan News

एमपी में ‘कांग्रेस’ को एक और बड़ा झटका, बुंदेलखंड के इस नेता ने थामा BJP का दामन

एमपी में 'कांग्रेस' को एक और बड़ा झटका, बुंदेलखंड के इस नेता ने थामा BJP का दामन

लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस नेताओं का दलबदल जारी है. इसी क्रम में मध्यप्रदेश में भी कई नेता बीजेपी में जाने का संकेत दे चुके है. इसी बीच अशोकनगर से कांग्रेस नेता अजयपाल यादव ने बीजेपी में वापसी कर ली है. इसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा रोल माना जा रहा है. वहीं, इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस देश को दिवालिया करना चाहती थी लेकिन आज खुद बैंकरप्ट हो चुकी है.

इसी के साथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस की टेंशन बढ़ती दिख रही है. कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. अब चंबल में कांग्रेस छोड़ने वाले नेता हैं अशोकनगर यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय पाल यादव, जो गुना सांसद केपी सिंह के भाई हैं.

वहीं, कांग्रेस नेताओं के पाला बदलने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले ही कहा था कि, कांग्रेस में भगदड़ मची है। वह दिख गया है। लोगों को लगता है कि राजनीतिक क्षेत्र में काम करना है तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में काम करना है। बीजेपी परिवार में आने वाले सभी लोगों का स्वागत है.

गौरतलब है कि बीते दिन पूर्व ही मुरैना से कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश मावई और शिवपुरी के पूर्व जनपद अध्यक्ष पारस सिंग रावत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी. इसके बाद कांग्रेस का श्हाथश् छोड़ बीजेपी जॉइन कर ली थी. इसके अगले दिन ही 243 समर्थकों के साथथ राकेश मावई सिंधिया महल पहुंचे थे और सभी को बीजेपी में शामिल कराया गया था.

Exit mobile version