Site icon Ghamasan News

अनंतनाग: NIA ने कई ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मारा छापा

अनंतनाग: NIA ने कई ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मारा छापा

जम्मू और कश्मीर स्थित दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की है ,बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई आतंकी फंडिंग से जुड़े मामलों में की गई है। इस खबर कि जानकारी अभी हाल ही में आई है।

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले NIA ने रविवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन दुष्प्रचार के एक मामले में रविवार को दक्षिणी कश्मीर के श्रीनगर और अनंतनाग में सात स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था।

इसको लेकर एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा था कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) द्वारा भारत के खिलाफ हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए यहां संवेदनशील युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें भर्ती करने की साजिश के संबंध में 29 जून को एक मामला दर्ज किया गया था।

Exit mobile version