Site icon Ghamasan News

ठंड के बीच अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ठंड के बीच अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Rainfall Alert : नए साल की शुरुआत के साथ ही देश के कई राज्यों में बारिश देखने को मिली थी, जिसकी वजह से ठंड एकदम से बढ़ गई थी। अब जनवरी जैसे समाप्ति की ओर आ रहा है वैसे ही एक बार फिर मौसम में काफी ज्यादा परिवर्तन देखने को मिला है। शीतलहर और कोहरे का सितम इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि ट्रेन और हवाई यात्राएं रोजाना रद्द हो रही है।

बता दें कि, उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है, जिसकी वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है ठंड इतनी ज्यादा पड़ रही है कि कई राज्यों में तो बच्चों की स्कूलों का समय तक बदल दिया गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के राज्यों में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। इतना ही नहीं यूपी, पंजाब, हरियाणा और बिहार के कई इलाकों में अगले 5 दिनों तक घना कोहरा देखने को मिल सकता है।

बता दें कि, कड़कड़ाती ठंड और कोहरे के बीच दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में देर रात हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है, जिसकी वजह से मौसम में नमी पैदा हो गई है और भी ज्यादा ठंड बढ़ गई है लोगों की परेशानी को हल्की बूंदाबांदी ने और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि, मौसम का मिजाज बदलने से कोहरे और ठंड से मामूली राहत मिल सकती है। वहीं, शीतलहर और कोहरे की वजह से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच है। दिल्ली में शीतलहर चलने की वजह से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है।

वहीं, कोहरे की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हैं। जिसकी वजह से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। IMD के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, अधिकतम तापमान 18 से 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।

यहां रहेगी शीतलहर और कोहरे की स्थिति

इन जगह है बारिश की संभावना

Exit mobile version