Site icon Ghamasan News

शादी वाली साड़ी पहनकर नेशनल अवार्ड लेने पहुंची आलिया भट्ट, सादगी ने जीता फैंस का दिल

शादी वाली साड़ी पहनकर नेशनल अवार्ड लेने पहुंची आलिया भट्ट, सादगी ने जीता फैंस का दिल

Alia Bhatt Look : फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के लिए आज का दिन काफी यादगार रहा है। बता दें कि, आज देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गज कलाकारों को नेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में किसका आयोजन किया गया। जिसमें फिल्म जगत से जुड़े तमाम दिग्गज नजर आए।

बता दें कि, दौरान बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा आलिया भट्ट भी अपने पति रणबीर कपूर के साथ नेशनल अवार्ड लेने के लिए पहुंची। लेकिन इसके दौरान उनकी सादगी ने सभी का दिल जीत लिया क्योंकि वह अपनी शादी वाली साड़ी पहन कर नेशनल अवार्ड लेने के लिए पहुंची थी।

आलिया भट्ट अपनी शादी वाली साड़ी में काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं रणबीर कपूर ने भी ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं का विषय बन गई है। आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।


2022 में रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय रही। जिसमें आलिया भट्ट ने काफी शानदार किरदार निभाया फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी है। आलिया इस अवॉर्ड को लेने के लिए शादी वाली व्हाइट और गोल्डन कलर के काम वाली साड़ी पहने नजर आईं. गले में चोकर हार, बालों का बन बनाकर अवॉर्ड लेने के लिए पहुंची।

Exit mobile version