Site icon Ghamasan News

एसडीपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित किया गया ‘अलाभ्य 2022’, फन फेयर में लोगों ने किया एंजॉय

एसडीपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित किया गया 'अलाभ्य 2022', फन फेयर में लोगों ने किया एंजॉय

एसडीपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस खंडवा रोड, इंदौर ने दो दिवसीय वार्षिक यूथ फेस्ट अलाभ्य फन फेयर का आयोजन 22 और 23 अप्रैल 2022 को किया. अकादमिक निदेशक डॉ.आराधना चौकसे ने स्वागत भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “अलभ्य एक ऐसा मंच है जो संगीत, नृत्य और अन्य कला की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा के माध्यम से नए विचारों, विविध परिप्रेक्ष्य पर विशेष जोर देता है।

बता दें कि, कार्यक्रम समन्वयक डॉ.जानवी चांदवानी थीं. कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वजैसेडॉ. रागिनी मखर, अनुपमा बोथरा, चंकी चुघ, प्रबल जैन, सुश्री विभा डोंगरे, सोनू उदावत, सारिका दीक्षित, हेमंत, जाधव, कोमलजोशी, इरम, रूपाली जलोटा, निश्चल धारवे, रेवती नाखे, चिंतन बकलीवाल, डॉ कविता कासलीवाल, सुश्री रसिका नीमा प्रो (डॉ।) लता मंगलानी, प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ एजुकेशन और एसडीपीएस नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रेरणा बेन्सन ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। अलभ्य 2K22 को एलआईसी, स्टीयरर्स, इंदौरी आर्टिस्ट, लेबल अनुपमा, लक्मे, इनमो मॉम्स, स्टाइलिस्टा बुटीक, पावर ऑफ फैशन, सुरभि नादनमन, ए1, फोटोग्राफी द्वारा प्रायोजित किया गया था.

ये लोग रहे अलग-अलग प्रतियोगिताओं के विजेता –

फैशन वॉक की विजेता परमीत, कनक, टैटू मेकिंग में हबलानी कौर, डिबेटमिस्टर आकाश एंड एलीना, नेल आर्ट में राधा, फेस पेंटिंग में हेमलता औरपोस्टरमें योगेंद्र, मेकओवर में पूजा रीना, फायर लेस्स कुकिंग में सुश्री निकिता, माधुरी और श्रीमान राहुल। फैकल्टी कोऑर्डिनेटरप्रो. सविता पंजाबी, प्रो. ज्योति खत्री, प्रो. आस्था जायसवाल, प्रो. शालिनी सेन और स्टुडेंट को ऑर्डिनेटर आयुषी जैन, परमीत होरा और आयुषी कटारिया थीं। वहीं, एसडीपीएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक अंशुल सोजतिया ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी।

 

Exit mobile version