Site icon Ghamasan News

अखिलेश ने टिकैत को दिया चुनाव लड़ने का प्रस्ताव, क्या हाथ मिलाएंगे किसान नेता?

अखिलेश ने टिकैत को दिया चुनाव लड़ने का प्रस्ताव, क्या हाथ मिलाएंगे किसान नेता?

लखनऊ। यूपी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है। इसी कड़ी में किसान नेता राकेश टिकैत की सक्रियता को लेकर भी लगातार सवाल उठते जा रहे है। इस बात पर अभी भी प्रश्न बना हुआ है कि, वे चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं, वे किसी पार्टी से हाथ मिलाएंगे या नहीं? लेकिन इस सस्पेंस के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया है। अखिलेश ने कहा है कि अगर राकेश टिकैत चुनाव लड़ना चाहे, तो वे उनका स्वागत करेंगे।

ALSO READ: Omicron variant: पश्चिम बंगाल में भी पंहुचा वेरिएंट, 7 साल का बच्‍चा संक्रमित

सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि राकेश टिकैत अगर हमारे साथ चुनाव लड़ेंगे तो मैं उनका स्वागत करता हूं। वे किसानों के एक बड़े नेता हैं, उनका आंदोलन भी राजनीति से दूर रहा है। ऐसे में ये फैसला उनको लेना है। अगर वे चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं, हम इसका स्वागत करेंगे। गौरतलब है कि, पूरे प्रदेश में किसानों का मुद्दा काफी बड़ा माना जा रहा है।

बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के प्रचार पर भी बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी चुनाव है, इसलिए चेहरा भी योगी हैं। पीएम का नाम लेने से वे इसलिए बच रहे हैं क्योंकि ये यूपी का चुनाव है, केंद्र का नहीं। गौरतलब है कि, अभी चुनाव में सपा की लाल टोपी पर सियासत तेज हो गई है।

Exit mobile version