Site icon Ghamasan News

इजराइल में फंसे नागरिकों के लिए एयरलिफ्ट शुरू, 212 भारतीय नागरिकों को लेकर ऑपरेशन अजय के तहत पहली फ्लाइट पहुंची दिल्ली

इजराइल में फंसे नागरिकों के लिए एयरलिफ्ट शुरू, 212 भारतीय नागरिकों को लेकर ऑपरेशन अजय के तहत पहली फ्लाइट पहुंची दिल्ली

13 अक्टूबर, 2023 : इजराइल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान भारत सरकार ने इजराइल में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए एयरलिफ्ट करना आरम्भ कर दिया है। शुक्रवार को सुबह, 212 भारतीय नागरिकों को लेकर एअर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची।

भारत सरकार का नोबल प्रयास: इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों के स्वागत

दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सभी लोगों का हार्दिक स्वागत किया, जिन्हें इजराइल से सुरक्षित वापस लाया गया। इजराइल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान अब तक 2,700 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से करीब 1,300 इजराइली शामिल हैं। इस महायुद्ध के दौरान गाजा में बच्चों की मौत की भी आशंका है।

बच्चों के बीच मौत का डर: इजराइल और गाजा में संघर्ष

गाजा में 12 अक्टूबर को हुए हमलों में 151 फिलिस्तिनियों की मौत हुई, जिसके बाद इस्ताने और पैलिस्ताइन के बीच मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। UN के मुताबिक, गाजा में लोगों को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है।

Exit mobile version