Site icon Ghamasan News

विजयवर्गीय की खबर चलने के बाद प्रशासन ने कहा-भस्मा आरती नियत समय पर हुई

ashish singh

उज्जैन। नाग पंचमी के अवसर पर 13 अगस्त को भगवान महाकालेश्वर की प्रतिदिन होने वाली भस्मार्ती अपने नियत समय पर प्रारंभ हुई। इस दौरान भी भस्मार्ती में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं हुआ। वहीं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मंदिर के CCTV फुटेज से स्पष्ट है भस्मार्ती के लिए 12 एवम 13 अगस्त को पट सुबह 3 बजे खुले। भस्मी चढ़ाने का कार्य 12 अगस्त को प्रातः 4.31 पर एवम 13 अगस्त 4.20 पर प्रारम्भ हुआ। हालांकि, कतिपय मीडिया में इस प्रकार की खबर चल रही है कि 13 अगस्त को भस्मार्ती आधा घंटा देरी से प्रारंभ हुई। यह सूचना असत्य एवं भ्रामक है।

Exit mobile version