Site icon Ghamasan News

मछली पार्टी के बाद तेजस्वी की ऑरेंज पार्टी वायरल, BJP पर कसा तंज- ‘नारंगी रंग से तो नहीं चिढ़ेंगे…’

मछली पार्टी के बाद तेजस्वी की ऑरेंज पार्टी वायरल, BJP पर कसा तंज- 'नारंगी रंग से तो नहीं चिढ़ेंगे...'

Lucknow Viral News : नवरात्रि में तेजस्वी यादव का मछली पार्टी वाला विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लगातार मछली पार्टी से जुड़ी खबरें सामने आ रही है. इस बीच आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल होते हुए नजर आ रहा है, जिसमें तेजस्वी यादव मछली पार्टी के बाद ऑरेंज पार्टी करते हुए नजर आ रहे है.

ऑरेंज पार्टी करते हुए उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि हैलो फ्रैंड्स, आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई। Orange के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे? इस दौरान तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी ऑरेंज का स्वाद लेते हुए नजर आ रहे है। सहनी ऑरेंज का स्वाद लेते हुए वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे है कि हम लोग संतरा खा रहे है, लेकिन बीजेपी वालों को तकलीफ होगी कि हम लोग ऑरेंज क्यों खा रहे है? इसको भी वो लोग धर्म से जोड़ें देंगे।

गौरतलब है कि नवरात्रि के चलते तेजस्वी यादव ने मछली बनाकर खाई थी, जिसको लेकर विवाद हो गया था और देखते ही देखते उसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो गया था। जिसको लेकर बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा था। उसी का जवाब देने के लिए तेजस्वी यादव ने मछली पार्टी के बाद ऑरेंज पार्टी की और भाजपा पर तंज कसा है।

Exit mobile version