Adipurush: 16 जून को सिनेमाघरों में ओम रावत की फिल्म आदि पुरुष ने दस्तक दी फिल्म को लेकर लोगों के बीच में काफी ज्यादा उत्सुकता फिल्म रिलीज से पहले ही देखने को मिली लाखों की संख्या में टिकट पहले ही बिक चुके थे लेकिन जैसे ही लोग फिल्म को देखने के लिए पहुंचे इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया फिल्म में उपयोग किए गए डायलॉग लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए।
नतीजा यह रहा की पहले दिन के बाद लगातार फिल्म की इनकम घटती जा रही है। ऐसे में फिल्म के टिकट को भी सस्ता करना पड़ा है इसके बावजूद भी फिल्म अब इतना अच्छा रिस्पांस नहीं दे पा रही है और इस पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म के डायलॉग को लेकर इतना ज्यादा बढ़ गया कि फिल्म के डायलॉग को चेंज तक करना पड़ा।
कलाकार से लेकर फिल्म के निर्माता निर्देशक सब को जमकर खरी-खोटी सुनने को मिल रही है, हालांकि फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने काफी अच्छा किरदार निभाया। लेकिन अब कलाकार भी लोगों के निशाने पर आ गए हैं। हाल ही में फिल्म विवाद के बीच कृति सेनन का एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है।
Also Read: 46 साल की Pooja Batra ने किया रैंप वॉक, कातिल अदाओं पर ठहरी फैंस की नजरें
जिसमें देखा जा सकता है कि कृति सेनन शॉर्ट्स पहने हुए नजर आ रही है। ऐसे में लोगों ने वीडियो सामने आने के बाद कर दी सेना को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। गौरतलब है कि, रामानंद सागर की रामायण में दीपिका चिखलिया ने माता सीता का किरदार निभाया था, जो कि आज भी चर्चाओं का विषय बना रहता है ऐसे में उन्होंने भी आदिपुरुष फिल्म को लेकर अपनी बातें रखी थी और ऐसे में अब कृति सेनन का शॉर्ट्स पहने वीडियो वायरल होना लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है।