Site icon Ghamasan News

कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने पकड़ी अपनी रफ़्तार, देश में करीब 5500 मामले दर्ज

कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने पकड़ी अपनी रफ़्तार, देश में करीब 5500 मामले दर्ज

कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस का संक्रमण देशभर में तेजी से फैलता दिखाई दे रहा है. बता दें कि ब्लैक फंगस की वजह से अब तक करीब 126 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक इस फंगस के करीब 5500 सामने आ चुके हैं. इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. वहीं ब्लैक फंगस की चपेट में करीब पांच राज्य अब तक आ चुके हैं. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि कई राज्य इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाले लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी की कमी का सामना कर रहे हैं.

ख़बरों के अनुसार, सिर्फ महाराष्ट्र में ही 90 लोग इस फंगल इंफेक्शन से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा हरियाणा में यह आंकड़ा 14 और उत्तर प्रदेश में 8 पर है. सभी 8 मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में ही हुई. हाल ही में बिहार के पटना में ब्लैक के बाद अब व्हाइट फंगस के मरीज भी मिले हैं. सामने आए आंकड़ों के अनुसार, ब्लैक फंगस से झारखंड में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 2-2 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, बिहार, असम, ओडिशा और गोवा में 1-1 मौत हुई.

Exit mobile version