Site icon Ghamasan News

शिव पूजा के बाद सीएम ने किया महाकाल मंदिर का निरिक्षण, कहा- ” इस नगरी को सबसे सुंदर बनाना है”

शिव पूजा के बाद सीएम ने किया महाकाल मंदिर का निरिक्षण, कहा- " इस नगरी को सबसे सुंदर बनाना है"

उज्जैन : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज उज्जैन पहुंचे। इस दौरान वह महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) गए यहां उन्होंने पूजन अर्चना की। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ पूजन के वर्चुअल कार्यक्रम के साथ एमपी के सीएम भी पूजा कर रहे हैं। इसके अलावा और भी नेता अलग अलग मंदिर पहुंचे है।

सभी पीएम मोदी (PM Modi) के साथ शिवालयों में पूजन अर्चना कर रहे हैं। जहां सीएम उज्जैन पहुंचे वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंदसौर के पशुपतिनाथ में पूजा कर रहे हैं। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ओंकारेश्वर में पूजा कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना के ककनमठ में कर रहे पूजा अर्चना। मप्र के 122 शिवालयों में भाजपा के नेता, मंत्री मौजूद है।

ये भी पढ़ें – केदारनाथ पहुंचे PM मोदी, आज करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

महाकाल मंदिर विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण के कार्यों का शिवराज सिंह चौहान ने किया निरीक्षण 

उज्जैन :  स्मार्ट सिटी के तहत महाकाल मंदिर विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण के कार्यों का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निरीक्षण किया। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने मुख्यमंत्री को विस्तार से सभी निर्माण कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन महाकाल की नगरी को सबसे सुंदर नगरी बनाना है।बीजेपी अध्यक्ष वीड़ी शर्मा भी साथ थे।

Exit mobile version