Site icon Ghamasan News

FB, Insta और WhatsApp के बाद अब Gmail डाउन

FB, Insta और WhatsApp के बाद अब Gmail डाउन

नई दिल्ली। सर्वर डाउन का सिलसिला अब बढ़ रहा है। गौरतलब है कि, हाल ही में फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की सर्विस डाउन हुई थी। जिसके बाद अब Gmail की सर्विस काम नहीं कर रही है। बता दें कि, भारत के कई हिस्सों में लोग गूगल की इस फ्री ईमेल सर्विस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। सर्विस डाउन के चलते Gmail यूजर्स न तो मेल सेंड कर पा रहे हैं ना ही उन्हें कोई मेल मिल पा रहा है।

ALSO READ: Indore News : कलेक्टर मनीष सिंह ने अपर कलेक्टरों के मध्य किया कार्य विभाजन

वहीं इंटरनेट सर्विस आउटेज पर नजर रखने वाली साइट Down Detector के अनुसार 68 परसेंट लोगों ने रिपोर्ट किया है कि उन्हें वेबसाइट एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है। 18 परसेंट यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन को रिपोर्ट किया जबकि 14 परसेंट यूजर्स को लॉगिन में दिक्कत आ रही है।

इसी कड़ी में अब सर्विस डाउन को लेकर लोग ट्विटर पर भी रिपोर्ट कर रहे हैं। यूजर #gmaildown के साथ ट्वीट कर रहे हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक आउटेज का कारण नहीं बताया है। वहीं भारत के कई हिस्सों से यूजर्स जीमेल के डाउन रहने की शिकायत कर रहे हैं। गौरतलब है कि, हाल ही में सोशल मीडिया जायंट फेसबुक भी आउटेज का शिकार बना था। फेसबुक के साथ वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम भी 6 घंटे से अधिक डाउन रहा था। पिछले हफ्ते में ये दो बार डाउन हो गया था।

Exit mobile version