Site icon Ghamasan News

आदिपुरुष के बाद क्या अब बन पाएगी नितेश तिवारी की रामायण? रणवीर-आलिया को किया इस वजह से ट्रोल

आदिपुरुष के बाद क्या अब बन पाएगी नितेश तिवारी की रामायण? रणवीर-आलिया को किया इस वजह से ट्रोल

बॉक्स ऑफिस पर तेजी से नीचे गिरती हुई आदि पुरुष को देखते हुए निर्देशक नितेश तिवारी का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट कही जा रही फिल्म रामायण पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। फिल्म दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी और उनके निर्माता बीते कुछ महीनों में दावा करते रहे हैं कि वह बहुत ही भव्य स्तर पर रामायण का अपना संस्करण आ रहा हैं। प्रड्यूसर मधु मंटेना ने इस रामायण में राम और सीता की भूमिका निभाने के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को सिलेक्ट किया है।

लोग आलिया को सीता मां के किरदार में नहीं देखना चाहते

आदिपुरुष में लोगों ने जिस तरह से अपनी प्रक्रिया दी है। उसके बाद अब सवाल धीरे-धीरे नितेश तिवारी की रामायण पर भी उठने लगे हैं। क्या अब नितेश तिवारी की रामायण बन पाएगी ? क्या रामायण के निर्माता आदिपुरुष के नतीजे देखने के बाद रिस्क लेना चाहते हैं? यह सवाल इसलिए उठ रहा हैं क्योंकि बहुत से लोग फिल्म की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं। फिल्म की घोषणा होने से पहले ही इस रामायण को सोशल मीडिया में जबरदस्त ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ रहा है। ट्रॉल करने वाले लोगों का मानना है कि क्या रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भगवान राम और सीता की भूमिका अच्छे से निभाने के योग है ? इसकी वजह यह भी है कि रणबीर का एक पुराना वीडियो लंबे समय से इंटरनेट की दुनिया में है।

 

जिसमें वह बीफ खाने की बात कर रहे हैं। वही ट्रॉल करने वालों का कहना है कि वह आलिया को सीता के किरदार में नहीं देखना चाहते क्योंकि उन्होंने फिल्म में तमाम भूमिकाएं निभाते आलिया को देखा है। जैसे कि गंगूबाई काठियावाड़ी में वह एक वैश्या के रोल तक निभा चुकी है। इसके बाद उन्हें सीता के रोल में नहीं देखना चाहते।

Read More:Video: फिल्म रिलीज से पहले अमीषा पटेल ने जीता फैंस का दिल, मंदिर के बाहर लोगों को बांटा खाना

Exit mobile version