Ujjain News : मिलावटी बायोडीजल बनाने वाली फैक्ट्री तोड़ी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 7, 2021

उज्जैन : नगर निगम की टीम द्वारा शंकरपुर में नकली बायो डीजल बनाने वाले शिवराजसिंह गुर्जर द्वारा मक्सी रोड़, श्रीनगर कॉलोनी, शंकरपुर, उज्जैन में स्थापित अवैध रूप नकली/मिलावटी बायोडीजल बनाने वाली फेक्ट्री को जमींदोज़ कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर विगत 08 अगस्त 21 को खाद्य विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए मक्सी रोड़, उज्जैन में स्थित श्रीनगर कॉलोनी, शंकरपुर, उज्जैन मे शिवराजसिंह गुर्जर पिता श्री मोहनसिंह गुर्जर निवासी रिषि नगर पानी की टंकी के पास उज्जैन तथा रामानारायण पिता श्री गणपतजी भचान निवासी ग्राम जयसवाल कालोनी तहसील नलखेड़ा जिला आगर-मालवा  द्वारा फेक्ट्री कारखाने का निर्माण कर मिलावटी/नकली बायोडीजल विक्रय बनाने का कार्य करते पकड़ा गया था।

गोदाम कारखाने से 50 किलो की कास्टिक सोड़ा की बोरी, 40 लीटर लाईट पैराफिन, एक भटटी व रोटरी घुमने वाले भट्टी एवं अन्य सामग्री  2 प्लास्टिक ड्रम, 5 लोहे के ड्रम, 3 प्लास्टिक पानी की टंकीयॉ, 1 व्ही केप, गैस नली इत्यादी की जप्ती’) की गई थी।

फेक्ट्री मालिक षिवराजसिंह गुर्जर निवासी उज्जैन तथा ऑयल दुकान खोलकर नकली बायोडीजल विक्रय करने वाला दुकान मालिक कृष्णा हारोड़ निवासी उज्जैन के विरूद्ध आवष्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत पुलिस थाना चिमनगंज मण्डी उज्जैन में एफआईआर दर्ज तथा उक्त आरोपियो के विरूद्ध चोर बाजारी अधिनियम 1980 के तहत जेल में निरूद्ध किये जाने की कार्यवाही की गई थी।