Site icon Ghamasan News

निगम द्वारा शहर में रिमुव्हल कार्यवाही

निगम द्वारा शहर में रिमुव्हल कार्यवाही

इन्दौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में निगम द्वारा महालक्ष्मी नगर एवं पिपलियाहाना क्षेत्र में रिमूवल कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी श्री अश्विन जनवदे, श्री असित खरे भवन निरीक्षक , श्री विशाल राठौर, श्री लोकेश शर्मा ,श्री नवीन बुंदेला रिमूवल विभाग के श्री बबलू कल्याणे, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

निगम द्वारा आज की गई रिमुव्हल कार्यवाही में जोन क्रमांक 8 में 114A महालक्ष्मी नगर गोपाललाल कुमावत व अन्य द्वारा 1500 sqft प्लाट पर G+2 भवन की रेजिडेंशियल परमिशन प्राप्त कर कमर्शियल उपयोग हेतु G+3 का निर्माण किया जा रहा था एवं mos में भी निर्माण किया गया था का निर्माण अवैध रूप से करने पर मकान रिमूवल किया गया।

इसी प्रकार जोन क्रमांक 19 में मोहम्मद अली उस्मानी पिता श्री गम्मू बक्ष 243 पैकी भाग पिपलियाहाना मैं 15×60 का लगभग 900 वर्ग फीट पर निर्माण बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और ऊपर तीन फ्लोर का स्वीटहार्ट होटल पर कार्रवाई की गई ! रिमूव्हल के दौरान 02 पोकलेन व 02 जेसीबी एवं लगभग 200 से अधिक कर्मचारियो के माध्यम से निगम, जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।

Exit mobile version