Site icon Ghamasan News

वनपाल दुबे के समर्थन में आई आम आदमी पार्टी

वनपाल दुबे के समर्थन में आई आम आदमी पार्टी

इन्दौर : आम आदमी पार्टी, इन्दौर ने वनपाल दुबे के तबादले के विरोध में आज सी सी एफ कार्यालय का घेराव किया। गत कुछ दिनों में बडगोंदा वन क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन की बात सामने आई थी। उक्त जानकारी लगने पर वनपाल श्री रामसुरेश दुबे द्वारा त्वरित कानूनसम्मत कार्यवाही करते हुए अवैध खनन में लिप्त मशीनरी को जब्त किया गया था।

खनन सत्तारूढ़ दल भाजपा की मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के समर्थकों द्वारा किया जा रहा था अतऐव मंत्री की मौजूदगी में गैरकानूनी तरीके से वन विभाग की चौकी पर डाका डालते हुए जब्त मशीनरी को गैरकानूनी तरीके से ले जाया गया था जिसकी पुष्टि वनपाल श्री रामसुरेश दुबे द्वारा की गई थी जो आज भी अपने बयान पर कायम हैं। सी सी एफ द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में मंत्री का नाम न होना एवं अपने मातहत काम करने वाले की बात न सुनना एवं उन्हें सजा देते हुए उनका तबादला कर देना, सी सी एफ के राजनीतिक दबाव में काम करने को दर्शाता है।

इस कार्यवाही द्वारा वन विभाग ने यह दर्शा दिया है कि विभाग की दृष्टि में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का कोई महत्व नहीं है। आपके द्वारा की गई कार्यवाही की आम आदमी पार्टी का मानना है कि सी सी एफ का प्रथम कर्तव्य प्रदेश के वनक्षेत्र की रक्षा है न कि राजनीतिक आकाओं का गलत हुक्म बजाना।आम आदमी पार्टी हर ईमानदार कार्य के साथ खडी है एवं भविष्य में भी सदैव ईमानदारी की लडाई लडने के लिए तत्परता से तैयार है।

आम आदमी पार्टी ने सी सी एफ से यह मांग की कि तत्काल वनपाल श्री रामसुरेश दुबे का तबादला निरस्त किया जाए एवं मंत्री उषा ठाकुर का नाम सी सी एफ द्वारा की गई शिकायत में सम्मिलित किया जाए, जिससे वन विभाग से सभी कर्मचारी ईमानदारी से कार्य निडरतापूर्वक करें। कार्यक्रम में संजीव वैद्य, संतीश मालिक, सी पी मित्तल, संतोष व्यास, सईद अहमद, संदीप शर्मा, असद खान, प्रमिला चौकसे, सीमा यादव राधेश्याम धीमान, अमन नरेश, सुमित चावला, बल्ली जाधव, अमित यादव, शैलेन्द्र बेलिया, मनीष दुबे, हेमंत आहूजा, मुकेश अस्वारे, उमा शंकर मोर्य, राकेश पटेल, जितेन्द्र चौहान, प्रमोद सराओगी, मनोज यादव आदि शामिल रहे।

भवदीय

आम आदमी पार्टी
इन्दौर

Exit mobile version