Site icon Ghamasan News

आसमान में 30 जुलाई को अनोखा संयोग, एक-साथ एक नहीं दो टूटते तारे आएंगे नजर

आसमान में 30 जुलाई को अनोखा संयोग, एक-साथ एक नहीं दो टूटते तारे आएंगे नजर

टूटते हुए तारे को देखकर बचपन में बच्चे खुशी से झूम उठते हैं। कई लोगों को बड़े होने के बावजूद टूटता तारा देखकर अपना बचपन याद आता है। आसमान में एक अनोखा संयोग वहीं 30 जुलाई को इस दौरान दो टूटते तारे एक साथ नजर आएंगे।

अंतरिक्ष में दिलचस्पी रखने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। आसमान में एक विचित्र संयोग 30 जुलाई को बनने वाला है। दो उल्कापिंड (Meteor) एक साथ आसमान में नजर आएंगे। वैज्ञानिकों ने इन्हें डेल्टा एक्वेरिड और अल्फा कैप्रिकॉर्निड का नाम दिया है।

Exit mobile version