Site icon Ghamasan News

कटनी में कपड़ा गोदाम में अचानक लगी भीषण आग, आसपास के इलाकों में मची भगदड़

कटनी में कपड़ा गोदाम में अचानक लगी भीषण आग, आसपास के इलाकों में मची भगदड़

कटनी के गांधीगंज इलाके में स्थित जांगरमल पंजूमल फर्म के गर्म कपड़ों के गोदाम में आग लगने की खबर सामने आ रही है। आग बुझाने के लिए नगर निगम की तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुँच चुकी है। अभी तक किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। फ़िलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

देर शाम अचानक कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधीगंज में गर्म कपड़ों की एक गोदाम में आग लग गई। आग लगने के कारण आस – पास के लोगों में काफ़ी दहशत का माहौल बना हुआ है।

बता दें की रविवार होने के कारण गोदाम बंद थी। अचानक निवासियों ने देर शाम वहां से धुंआ उठते हुए देखा तो संचालकों को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर जब संचालक ने शटर खोली तो अंदर भीषण आग लगी हुई थी। जिसके बाद रहवासियों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फ़िलहाल मौके पर निगम निगम की तीन दमकल गाड़ियां भी लगाई गई हैं जो आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही हैं। बताया जा रहा है को शार्ट – सर्किट की वजह से यह आग लगी।

Exit mobile version