Site icon Ghamasan News

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा होने से टला, शिवसेना नेता सुषमा अंधारे का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट ने कूदकर बचाई जान

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा होने से टला, शिवसेना नेता सुषमा अंधारे का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट ने कूदकर बचाई जान

रायगढ़ : महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. बता दे कि महाराष्ट्र के महाड़ में शिवसेना (UBT) के नेता सुषमा अंधारे के लिए सभा में ले जाने आया हेलीकॉप्टर अचानक क्रैश हो गया. गनीमत रही की यह हादसा सुषमा अंधारे के हेलीकॉप्टर में चढ़ने से पहले ही हो गया वरना बड़ा हादसा आज हो सकता था. फिलहाल पायलट और सुषमा दोनों ही सुरक्षित है.

घटना के बाद से हेलीकॉप्टर के क्रेश होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पायलट हेलीकॉप्टर से कूदते हुए अपनी जान बचाने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. हालाँकि बाद में पायलट हेलीकॉप्टर से कूद गया और अपनी जान बचाई.

हेलीकॉप्टर के क्रेश होने की जानकारी खुद शिवसेना नेता सुषमा अंधारे ने दी है. इतना ही नहीं घटना के पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर हेलीकॉप्टर की उड़ान का लाइव वीडियो भी शेयर किया था. बताया जा रहा है कि कल महाराष्ट्र के महाड़ में उनकी सभा होनी थी, जिसके चलते वह रात यहीं रुक गई थी. सुबह होते ही सभा के लिए जब हेलीकॉप्टर उन्हें लेने के लिए पहुंचा तो उस दौरान यह हादसा हो गया और हेलीकॉप्टर बुरी तरह क्रेश हो गया.

Exit mobile version