क्लास में तमंचा लेकर पहुंच गया 12 साल का छात्र, गोली मारकर की हत्या

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 11, 2024

बिहार के सुपौल में नर्सरी के बच्चे ने तीसरी क्लास के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक ऐस ही गंभीर मामला यूपी के एक स्कूल से भी सामने आया है। बच्चा स्कूल में तमंचा लेकर आ गया। लेकिन टीचर की चालाकी के कारण वह पकड़ा गया।

दरअसल, बच्चा घर से पिस्टल लेकर स्कूल आया था। जिसके बाद छात्र ने मौका देख गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक 8वीं क्लास का 12 साल का छात्र अपने बैग में तमंचा लेकर आ गया। इसके बाद वह अपने क्लासमेट्स को यह दिखा रहा था। तमंचे को देख बच्चे डर गए और अपनी टीचर कोविंता को इसकी जानकारी दी। टी\छात्र के पास तमंचा होने की खबर से स्कूल में सनसनी फैल गई।

मामले की जानकारी बीआरसी ऑफिस में भी दी गई है। तमंचा बरामद करने के बाद पुलिस बच्चे को लेकर उसके घर गई। छात्र ने अधीकारियों को बताया की तमंचा उसके घर में काफी समय से रखा था। उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। वह यह तमंचा अपने दोस्तों को दिखने के लिए ही लाया था। स्कूल की दूसरी टीचर ने इस मामले की शिकायत की। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।