Site icon Ghamasan News

31 जुलाई तक अग्रिम संपत्तिकर जमा करने पर मिलेगी 6.5 फीसदी की छूट

Pratibha Pal

इन्दौर, दिनांक 30 जुलाई 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि अग्रिम संपत्ति कर जमा करने की अवधि 30 जून के स्थान पर 31 जुलाई की गई है, जिसके तहत संपत्ति कर 31 जुलाई 2020 तक अग्रिम जमा कराने पर 6.25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। छूट का अंतिम दिवस है !
आयुक्त पाल के निर्देशानुसार करदाताओं की सुविधा के लिए निगम मुख्यालय एवं जोनल कार्यालय के केश काउंटर प्रातःकाल 8 बजे से खोले जा रहे है, जिससे कि वह नागरिक अपनी सुविधा अनुसार कार्यालय समय में के पूर्व संपत्ति कर जमा कराना चाहते हैं तो सुबह जल्दी अपना टैक्स जमा करा सकें।
आयुक्त पाल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निगम के समस्त झोनल कार्यालय व निगम मुख्यालय के कैश काउंटर पर प्रोटोकॉल का पूरा पालन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिये गये।
आयुक्त पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि 31 जुलाई 2020 तक अग्रिम संपत्ति कर जमा कराने में दी जा रही छूट का लाभ लेने के अंतिम दिवस है, छूट का लाभ लेवे और शहर के विकास में सहयोग प्रदान करें ।

Exit mobile version