Site icon Ghamasan News

3 लाख 81 हजार लोगों को देश में लगाया गया टीका, 580 केस में नजर आए साइड इफ़ेक्ट

MP Vaccination Mahaabhiyan 2

MP Vaccination Mahaabhiyan 2:

देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ कजिसके तहत अब तक करीब 3 लाख 81 हजार से ज्यादा लोगों को को टीका लगाया जा चूका हैं। ऐसे में अब बताया जा रहा है कि अब तक कुल 3 लाख 81 हजार 305 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है जिनमे से अब तक करीब 580 केस ऐसे सामने आए है जिनमे इसके साइड इफ़ेक्ट देखे गए हैं।

जी हां स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में दो लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक, मंत्रालय का कहना है कि उत्तर प्रदेश में रहने वाले व्यक्ति की मौत टीकाकरण से नहीं हुई है। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है।

इसके अलावा कर्नाटक के रहने वाले व्यक्ति का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। जिसको लेकर मंत्रालय ने बतया है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले व्यक्ति को 16 जनवरी को टीका लगाया गया था और उसकी मृत्यु 17 जनवरी को हुई। पोस्टमॉर्टम में बताया गया है कि इस शख्स की मृत्यु ह्रदय और फेफड़ों से संबंधित रोग के चलते हुई। वैक्सीन से संबंध नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक करीब आंध्र प्रदेश में 9,758,अरुणाचल प्रदेश में 1,054, असम में 1,872, बिहार में 8,656, छत्तीसगढ़ में 4,459, दिल्ली में 3,111, हरियाणा में 3446, हिमाचल प्रदेश में 2,914, जम्मू-कश्मीर में 1,139, झारखंड में 2,687, कनार्टक में 36,888 लोगों को टीका लगाया गया। देश में अब तक टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटनाओं के 580 मामले सामने आए हैं जिसमें से 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Exit mobile version