Site icon Ghamasan News

दिल्ली से गिरफ्तार हुए बब्बर खालसा के दो आतंकी, लुधियाना से है कनेक्शन

BKI terrorist arrested

 

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से पुलिस ने सोमवार को आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक़ दोनों आतंकी उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली में मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए हैं। दोनों आतंकियों की पहचान भूपेंदर आलियास दिलाबर सिंह और कुलवंत सिंह के तौर पर हुई है।

आतंकी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले बताए जा रहे है। इनके पास से भार मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। पंजाब में दोनों कई संगीन मामलों में मोस्ट वॉन्टेड भी हैं। BKI को बब्बर खालसा भी कहा जाता है। ये भारत में एक खालिस्तान आतंकवादी संगठन है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसने कई बड़े खुलासे किए थे, जिसमें वह आतंकी देश में बड़े धमाके की प्लानिंग कर रहा था।

बब्बर खालसा इंटरनेशनल 1978 में बनाया गया था, लेकिन 1990 के दशक में कई वरिष्ठ सदस्य एनकाउंटर में मारे गए, जिसके बाद इस आतंकी संगठन का प्रभाव घट गया था। बब्बर खालसा इंटरनेशनल को कनाडा, जर्मनी, भारत और यूनाइटेड किंगडम सहित कई देशों में एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया गया है।

Exit mobile version